Exclusive: सावधान! कहीं मलबा न तोड़ दे 'मोहब्बत का मकान', चुनाव से पहले LIU की रिपोर्ट ने अधिकारियों को चेताया

नगर निगम को अभियान चलाकर पत्थरों को हटाने के निर्देश

Exclusive: सावधान! कहीं मलबा न तोड़ दे 'मोहब्बत का मकान', चुनाव से पहले LIU की रिपोर्ट ने अधिकारियों को चेताया

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। शहर के संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों की सड़कों पर पड़े ईंट-पत्थर (मलबा) शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं। ऐसा हम नहीं, एलआईयू की रिपोर्ट कह रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले खुफिया एजेंसी ने अपनी ताजी रिपोर्ट में यह जिक्र करके उच्च अधिकारियों को चेता दिया है। विभाग को शहर के 18 अति संवेदनशील क्षेत्रों में 21 स्थानों पर बड़ी मात्रा में ईंट-पत्थरों का ढेर मिला है। आशंका जताई है कि यदि माहौल बिगड़ा तो इस मलबे का दुष्प्रयोग किया जा सकता है। 

अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्र लिखकर कहा है कि शहर सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है।

शहर में पूर्व में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। जिसके चलते आपसी विश्वास में कमी के साथ ही कटुता में वृद्धि हुई है। पलायन, छोटी सी घटना पर भी सांप्रदायिक तनाव पैदा होना, त्योहारों पर और एक-दूसरे से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास व मानसिकता में वृद्धि हुई है।

एलआईयू की रिपोर्ट के अनुसार सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने की स्थिति में उग्र भीड़ विभिन्न क्षेत्रों, गलियों में पड़े ईंट-पत्थरों व मलबा का  प्रयोग पत्थरबाजी में रूप में कर सकती है। इसलिये मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, गलियों में पड़े ईंट-पत्थरों के ढेर व मलबा को हटवाया जाना जरूरी है। 

यह बन सकता है हिंसा का कारण

एलआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय व स्थानीय मुद्दों को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया लोग देते हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी सिर पर है।

नगर निगम को मलबा हटाने के लिये दी सूची

अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) राजेश कुमार श्रीवास्तव की ओर से डीएम के साथ ही नगर आयुक्त नगर निगम को भी पत्र भेजा गया है। इसमें सूची भेजते हुये कहा गया है कि जहां-जहां मलबा पड़ा है उसे हटाया जाये। ताकि यह मलबा कानून व्यवस्था के लिये समस्या न बन सके।

इन स्थानों पर पड़ा मलबा-

कोतवानी थाना:

1.शिवाला तिराहा से संगम लाल तिराहा जाने वाले मार्ग पर
2.राम मोहन हाता गेट के सामने 
3.मेस्टन रोड बीच वाले मंदिर के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के पास
4.मेस्टन रोड मरकज मस्जिद के सामने लगे बड़े वाले ट्रांसफर्मर के पास
5.दयानंद विधि विद्यालय गेट के पास दीवार के किनारे 

बाबूपुरवा

1.महमूदिया मस्जिद अजीतगंज थाना क्षेत्र बाबूपुरवा के निकट
2.बगाही ईदगाह बेगमपुरवा मस्जिद के मुख्य गेट के सामने
3.शीबा इलेक्ट्रानिक के सामने
4.बगाही ईदगाह की बाउंड्री के निकट
5.मारफूल इस्लाम मस्जिद खटिकाना के सामने वाली गली के अंदर
6.वारसी चिकन दरबार बाकरगंज रोड

बेकनगंज थाना

1.हमदर्द दवाखाना के सामने नई सड़क बेकनगंज
2.एहसान हॉल के सामने पानी की टंकी के पास
3.चीना पार्क के पास
4.राधा कृष्ण मंदिर के पास कार्यस्थाना रोड
5.अकरम मस्जिद के पास 
6.प्राइमरी स्कूल के पीछे दलेलपुरवा 

रावतपुर थाना

1.बड़ा शिव मंदिर मसवानपुर दिक्षिणी दिशा के पास
2.खुशालेश्वर मंदिर के सामने निर्माणाधीन पुलिया के पास
3.सैय्यद बाबा मजार मोड़ सैय्यद नगर 
4.शिवकुमारी इंटर कॉलेज के सामने खाली पड़े मैदान में मसवानपुर

रिपोर्ट के अनुसार यह अति-संवेदनशील क्षेत्र

बजरिया, बेकनगंज, चमनगंज, कर्नलगंज, अनवरगंज, मूलगंज, चकेरी, कल्याणपुर, बाबूपुरवा, नौबस्ता, किदवई नगर, रायपुरवा, रेलबाजार, जाजमऊ, परमपुरवा थानाक्षेत्र व जूही, रावतपुर गांव, मसवानपुर अति-संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अरे दरोगा साहब! ऐसी भी क्या गलती हो गई, थोड़ा तो रहम करो...युवकों को गिराकर लाठी से पीटा, देखें- VIDEO