Pilibhit News: सात करोड़ से बदलेगी 1488 परिषदीय स्कूलों की सूरत, पहली किस्त के तीन करोड़ मिलने पर काम शुरू
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के 1488 परिषदीय स्कूलों की सात करोड़ से सूरत बदली जाएगी। पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ रुपये मिल चुके है। जिससे काम कराया जा रहा है।
शासन स्तर से सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था के साथ ही उनकी सूरत सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसे लेकर पहले ही ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 बिंदुओं पर काम कराए गए थे। इसी क्रम में स्कूलों की रंगाई पुताई एवं अन्य कार्यों के लिए शासन स्तर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता को देखते हुए कंपोजिट स्कूल ग्रांट उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विद्यालयों को उभारने के लिए नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट तय की गई।
जनपद की बात करें तो 1503 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन स्कूलों में अधिकतर खराब और जर्जर हालत में हैं। इनमें मरम्मत होना है। कहीं बाउंड्री बनवाई जानी है तो किसी में अन्य कोई काम। ऐसे स्कूलों का बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे कराया गया था। सर्वे के तहत 1488 विद्यालय चिन्हित किए गए थे।
जिसमें अमरिया के 179, बरखेड़ा 182, बीसलपुर 169, बिलसंडा 218, ललौरीखेड़ा में 157, मरौरी में 171, पूरनपुर के 395 और नगरीय क्षेत्र के 17 विद्यालय शामिल किए गए हैं। जहां कायाकल्प का काम कराया जाएगा। जिनको ग्रांट भी जारी कर दी गई है। बजट मिलने के बाद कुछ स्कूलों में काम शुरू भी करा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सस्ता सौदा बताकर बेच दी दूसरे की जमीन और उत्तराखंड की महिला से ठग लिए तीन लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज