रुद्रपुर: एमआरडब्लूए सोसाइटी के अध्यक्ष सहित पांच पर मुकदमा

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की पॉश कॉलोनी के रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर लक्की ड्रा लॉटरी की आड़ में लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।
याचिकाकर्ता का आरोप था कि आरोपियों ने कॉलोनी में लॉटरी टिकट दशहरा का आयोजन किया और हजारों टिकट बेचने के बाद चिट फंड मनी सर्कुलेशन का उल्लंघन किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेट्रोपोलिस सिटी के रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने याचिका दायर करते हुए बताया कि वहां के रहने वाले बिहारी लाल चोमवाल, हितेश लालवानी, मेट्रोपोलिस रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सुनील शुक्ला, सोसाइटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही और उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला द्वारा कॉलोनी परिसर में लॉटरी टिकट एवं दशहरा का आयोजन किया था। जिसमें लक्की ड्रा के नाम पर 25000 स्थानीय एवं बाहरी लोगों को 100 रुपये प्रति लॉटरी के हिसाब से बिक्री की और 25 लाख रुपये एकत्रित किया।
आरोप था कि दशहरा आयोजन के कुछ दिन बाद आयोजकों ने अचानक नियम विरुद्ध लक्की ड्रा यानी लॉटरी टिकट की घोषणा कर महज 2.50 लाख रुपये कीमत का पुरस्कार वितरित कर दिया, जबकि लॉटरी बिक्री के दौरान आयोजकों ने कई प्रलोभन देने वाली घोषणाएं की थी।
याचिकाकर्ता का आरोप था कि आयोजकों ने लोगों की मेहनत की कमाई ठगते हुए चिट फंड योजना एवं मनी सर्कुलेशन अधिनियम का उल्लंघन किया और 22.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोप था कि प्रकरण की जांच को लेकर एसएसपी सहित सिडकुल चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की।
मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद याचिकाकर्ता ने न्यायालय में याचिका दायर की और पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोसाइटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।