Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी; लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई...

129 केंद्रों में लगे कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम करेगा निगरानी

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी; लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई...

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार विभाग की ओर से सभी प्रश्नपत्रों की निगरानी की जाएगी। यह निगरानी विभाग के ऑनलाइन कंट्रोल रूम के जरिए होगी। केंद्रों की ओर से सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर तुरंत ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 

शिक्षा विभाग की ओर से सुबह से ही प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू किया गया। सबसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सबसे पहले स्ट्रांग रूम का ताला खुलवाया गया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान केंद्रों से आए प्रतिनिधियों को केंद्रों तक प्रश्नपत्रों को पहुंचाने के नियम भी बताए गए। 

उधर शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बार कंट्रोल रूम में 16 कंप्यूटर लगाए गए हैं। इसके अलावा एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई है। परीक्षा तक यह कंट्रोल रूम सभी केंद्रों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की निगरानी करेगा। केंद्रों में लगे सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। केंद्रों की ओर से लापरवाही बरतने पर उन्हें तुरंत ही पकड़ा जा सकेगा। 

इसके लिए कंट्रोल रूम के जरिए लगातार केंद्रों के स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक भी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur: फूलों के सुगंध व सौंदर्य से सजी पुष्प प्रदर्शनी; इन फूलों को देखकर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल...जानें...

ताजा समाचार

कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम
रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  
Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म
आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!