Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी; लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई...

129 केंद्रों में लगे कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम करेगा निगरानी

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रश्नपत्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी; लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई...

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार विभाग की ओर से सभी प्रश्नपत्रों की निगरानी की जाएगी। यह निगरानी विभाग के ऑनलाइन कंट्रोल रूम के जरिए होगी। केंद्रों की ओर से सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर तुरंत ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 

शिक्षा विभाग की ओर से सुबह से ही प्रश्न पत्रों का वितरण शुरू किया गया। सबसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सबसे पहले स्ट्रांग रूम का ताला खुलवाया गया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान केंद्रों से आए प्रतिनिधियों को केंद्रों तक प्रश्नपत्रों को पहुंचाने के नियम भी बताए गए। 

उधर शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बार कंट्रोल रूम में 16 कंप्यूटर लगाए गए हैं। इसके अलावा एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई है। परीक्षा तक यह कंट्रोल रूम सभी केंद्रों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की निगरानी करेगा। केंद्रों में लगे सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। केंद्रों की ओर से लापरवाही बरतने पर उन्हें तुरंत ही पकड़ा जा सकेगा। 

इसके लिए कंट्रोल रूम के जरिए लगातार केंद्रों के स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक भी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur: फूलों के सुगंध व सौंदर्य से सजी पुष्प प्रदर्शनी; इन फूलों को देखकर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल...जानें...

ताजा समाचार

Kanpur: अब हैलट अस्पताल के सामने वाले लगने वाले जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की पहल शुरू
AUS vs IND : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिशेल मार्श की फिटनेस पर नजरें
कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा
मुरादाबाद : 'संविधान की मूल भावना को अक्षुण्ण रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य'
भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर रह चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल