Kanpur: नातिन को यूपी पुलिस परीक्षा दिलाने जा रहे नाना को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर; मौत... नातिन का भी हाथ टूटा...

एमपी के मेवाड़ी से फर्रुखाबाद स्थित केंद्र जा रहे थे परीक्षा दिलाने

Kanpur: नातिन को यूपी पुलिस परीक्षा दिलाने जा रहे नाना को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर; मौत... नातिन का भी हाथ टूटा...

कानपुर, अमृत विचार। नाना संग पुलिस भर्ती परीक्षा देने फर्रुखाबाद जा रही परीक्षार्थी को सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 

इमेज 2

मूलरुप से मध्य प्रदेश, मेवाड़ी जनपद के मकारा मजगवां गांव निवासी कैलाश ने बताया कि उनकी बेटी सुहागिनी की 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा थी। सुहागिनी का सेंटर फर्रुखाबाद जनपद स्थित स्कूल में पड़ा था। सुहागिनी को परीक्षा दिलाने के लिए उनके नाना भरत सिंह (40) लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। 

शहर आने के बाद रात करीब तीन बजे भरत नातिन के साथ बस के इंतजार में खड़े थे। राहगीरों से पूछने पर वह रेलवे स्टेशन से रावतपुर तिराहे की ओर जाने के लिए सड़क पार करने लगे। इसी दौरान गुरुदेव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में भरत व सुहागिनी गंभीर रुप से घायल हो गए। 

राहगीरों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुबह करीब सात बजे डॉक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में सुहागिनी का हाथ टूट गया।

यह भी पढ़ें- Banda: सपा ने शुरू की पार्टी को मजबूत करने की तैयारी; ओमनारायण को फिर बनाया सपा युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव