बदायूं: जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने लगाई गैंगस्टर... अब एक की तलाश

बदायूं: जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने लगाई गैंगस्टर... अब एक की तलाश

बदायूं, अमृत विचार: नई दिल्ली निवासी युवक समेत तीन लोगों ने गिरोह बनाया। चालकों को जहरीला पदार्थ खिलाकर जगह-जगह लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। क्षेत्र में उनका भय व्याप्त है। जिसके चलते थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव सिंगथरा निवासी दिलीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, नई दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क क्षेत्र के मोहल्ला सुदामापुरी गामडी निवासी दिनेश चंद्र यादव पुत्र रिशीपाल और कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला निवासी मिलन सक्सेना पुत्र श्याम बाबू सक्सेना संगठित गिरोह चलाते हैं। 

जिसके चलते थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने उनका गैंगचार्ट तैयार किया था। एसएसपी की संस्तुति की ली। जिसके बाद जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करके तीनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, जगवीर सिंह, सिपाही राधे रमन सिंह, पंकज कुमार की टीम ने दिलीप सिंह और मिलन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Budaun News: जिला महिला अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप