रायबरेली: सपा नेता स्वामी प्रसाद के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, कार के शीशे तोड़े!, भागकर बचाई जान  

बाइक सवार तीन लोगों ने वाहन पर बरसाए पत्थर 

रायबरेली: सपा नेता स्वामी प्रसाद के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, कार के शीशे तोड़े!, भागकर बचाई जान  

ऊंचाहार, रायबरेली, अमृत विचार। सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि दिलीप मौर्य पर गुरुवार की रात जानलेवा हमला कर दिया गया। नगर के बस स्टेशन के पास उसके वाहन पर बाइक सवार तीन युवकों ने पत्थर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के समय दिलीप गाड़ी के अंदर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में उनका वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद निवासी दिलीप सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि हैं। वह ऊंचाहार के रेलवे स्टेशन रोड पर रहते हैं। वह भूमि प्लाटिंग का काम करते हैं । गुरुवार को वह किसी काम से प्रतापगढ़ गए थे। जहां से वह रात करीब 12 बजे वापस लौटे। उन्होंने अपना वाहन बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन रोड पर मोड़कर किनारे खड़ा किया और गाड़ी के अंदर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे।

इसी बीच पीछे से बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और उनकी गाड़ी पर साइड से ईंटों से हमला कर दिया। हमला होता देख, वह तत्काल अपनी गाड़ी से कूदे और भागकर सामने एक चाय की दुकान में घुसकर जान बचाई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते , तब तक बाइक सवार तेजी से भाग गए । घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।

घटना में दिलीप का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय इतना तेज धमाका हुआ था कि लगा जैसे बम से हमला हुआ है । बाद में मौके से ईंटें बरामद हुई । कोतवाल ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है । मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शिक्षाविदों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सीएम योगी ने लिया भाग, कहा- योग्य युवाओं से ही संवरेगा यूपी!

ताजा समाचार

Los Angeles में आग का तांडव, सनी लियोनी, नोरा फतेही समेत कई हस्तियों के घर तबाह, देखें दर्दनाक तस्वीरें
लखनऊ: विद्युत विभाग का अनूठा प्रयास, सेंसर वाला हेलमेट कर्मचारियों की करेगा करंट से रक्षा
Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी