हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में घायल दो की हालत गंभीर, एक की मौत

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में घायल दो की हालत गंभीर, एक की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल बनभूलपुरा के तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी है, जबकि एक की मौत हो गई है। 

चिकित्सकों के अनुसार बीते गुरुवार को हिंसा के बाद बनभूलपुरा निवासी अलबसर (17) , इशरार (50) और शहनवाज (30) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। हिंसा में अलबसर के पेट में बुरी तरीके से चोट लगने से पेट की आंत फट गई है। जबकि इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

इसके अलावा शहनवाज जिसके छाती पर चोट लगी थी उसकी हालत पहले से ठीक है। तीनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सक पल-पल उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।