हरदोई: हवालात में किशोर संग हुआ कुकर्म! मां ने क्राइम ब्रांच की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

हरदोई: हवालात में किशोर संग हुआ कुकर्म! मां ने क्राइम ब्रांच की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

हरदोई। द्वारपूजा के दौरान दूल्हे के पिता के हाथ से बैग लूटने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए किशोर के साथ हवालात के अंदर कुकर्म किए जाने का खुलासा हुआ है। किशोर को साथ ले कर एसपी ऑफिस पहुंची उसकी मां ने बताया कि किशोर  से हो रहे कुकर्म का वीडियो भी बनाया गया। उसने मेडिकल कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि 7 फरवरी (बुधवार) को लखनऊ के बुद्धेश्वर से कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार के मैरिज लॉन में बारात आई हुई थी। द्वाराचार के दौरान दूल्हे आलोक तिवारी के पिता कृष्ण कुमार तिवारी वहां खड़े हुए थे,उसी बीच एक लुटेरा उनके हाथ से बैग लूट कर भागा, बारातियों ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया,उसी बीच लुटेरे ने बैग अपने दूसरे साथी को थमा दिया और वह बैग ले कर भाग गया। इधर बारातियों ने पकड़े गए लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी। 

सोमवार को महोलिया शिवपार विकास नगर की मीना पत्नी अवधेश अपने 13 वर्षीय पुत्र को साथ ले कर एसपी ऑफिस पहुंची, उसने बताया कि शनिवार की रात को क्राइम ब्रांच की टीम उसके पुत्र को पूछताछ के लिए जीडीसी तिराहे से कोतवाली देहात ले गई। उसका आरोप है वहां सुमित और अमन नाम के आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म किया और क्राइम ब्रांच की टीम ने उसका वीडियो बनाया और फिर देर रात को उसे छोड़ दिया। उसने कुछ पुलिस वालों के ऊपर भी कुकर्म करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके पुत्र का मेडिकल कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीओ सिटी को सौंपी गई जांच
हिरासत में लिए गए किशोर के साथ हुए कुकर्म और क्राइम ब्रांच के लोगों पर लगाए गए आरोप की जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी गई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया है कि सारे मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है।

एएसपी ने आरोप बताए बेबुनियाद

पुलिस हिरासत में लिए गए किशोर के साथ कोतवाली में कुकर्म किए जाने के मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने कहा है कि मैरिज लॉन के मामले में हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। किशोर के साथ कुकर्म होने के आरोप को सरासर बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में बंसती पंचमी पर एक हजार गरीब बेटियों के पीले होंगे हाथ, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू