हल्द्वानी: कर्फ्यू बनभूलपुरा में, मुसीबत बढ़ीं गौलापार व चोरगलिया के लोगों की

हल्द्वानी: कर्फ्यू बनभूलपुरा में, मुसीबत बढ़ीं गौलापार व चोरगलिया के लोगों की

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्फ्यू बनभूलपुरा में लगा लेकिन मुसीबत गौलापार व चोरगलिया के लोगों की बढ़ गई है। इन दिनों यहां के लोगों को हल्द्वानी आने के लिए 8 किलोमीटर तक का अतरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।

गौलापार व चोरगलिया हल्द्वानी से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां के लोग काम धंधे व अन्य कार्यों के लिए सुबह-शाम शहर में आते-जाते रहते हैं लेकिन पिछले गुरुवार से गौलापार व चोरगलिया के लोग खासे परेशान हैं, क्योंकि शहर में आने के लिए उन्हें करीब 8 किलोमीटर अतरिक्त घूमना पड़ रहा है।

असल में, बीती गुरुवार शाम से हल्द्वानी में कर्फ्यू लगने से गौलापार व चोरगलिया के लोग आम रास्ते से यात्रा नहीं कर पा रहे व उन्हें अलग-अलग रास्तों से आना-जाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें खासी परेशानी हो रही है। इधर, बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी रहने से गौलापार व चोरगलिया के लोगों की मुसीबतें अब भी कम नहीं हुई हैं।

शहर में दुकान चलाने वाले गौलापार निवासी ललित परगांई ने कहा कि अक्सर देर रात में दुकान बंद कर जाता हूं तो 8-10 किलोमीटर अतरिक्त चलने से घर पहुंचने में बहुत देर हो जाती है। गौलापार के पंकज बोरा कहते हैं कि आए दिन हल्द्वानी आता-जाता हूं लेकिन इन दिनों बेवजह कई किलोमीटर घूमना पड़ा रहा है, जिससे पेट्रोल का अतरिक्त खर्च भी बढ़ गया। चोरगलिया के राकेश मर्तोलिया ने कहा कि बीमार व्यक्ति के लिए अतरिक्त सफर करना उसकी जिंदगी व मौत से खेलने से कम नहीं है। 

काठगोदाम या तीन पानी से पहुंचते हैं हल्द्वानी
गौलापार व चोरगलिया के लोगों ने बताया कि सामान्य दिनों में वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड से रेलवे ट्रैक को पार करके हल्द्वानी में प्रवेश करते व इसी रास्ते से वापस जाते थे लेकिन हल्द्वानी (वर्तमान में बनभूलपुरा) में कर्फ्यू लगे होने से उन्हें निकट की पुलिस चौकी पर भी रोक दिया जाता है। ऐसे में, उन्हें काठगोदाम या तीन पानी बाईपास होकर आना पड़ रहा है, जिससे उन्हें 8 किलोमीटर अतरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है।