Pakistan Election 2024: 'संचार के अभाव के कारण चुनाव के नतीजों में हुई देरी'

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हाल में हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा में असामान्य देरी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों की वजह से ‘‘संचार के अभाव’’ के कारण हुई। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने धांधली और छिटपुट हिंसा के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को हुए मतदान के समाप्त होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार देर रात चुनावी परिणाम की घोषणा शुरू की।
पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से ठीक पहले मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि चुनाव परिणामों में देरी ‘‘संचार के अभाव’’ के कारण हुई और संचार में अभाव अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण हुआ।
मंत्रालय ने कहा कि परिणाम घोषित करने में देरी से जुड़ी मीडिया और जनता की चिंताओं की समीक्षा की गई है। इसमें कहा गया है कि देरी का आकलन किया गया और स्थिति अब ‘‘संतोषजनक’’ है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान की पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों का चौंकाने वाला प्रदर्शन