फिरोजाबाद: टूंडला टोल प्लाजा पर भिड़ गए युवा मोर्चा के पदाधिकारी और टोल कर्मी, युवा मोर्चा ने लगाया जाम, देखें वीडियो

फिरोजाबाद: टूंडला टोल प्लाजा पर भिड़ गए युवा मोर्चा के पदाधिकारी और टोल कर्मी, युवा मोर्चा ने लगाया जाम, देखें वीडियो

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टूंडला टोल प्लाजा  पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और टोल प्लाजा कर्मी आमने-सामने आ गए टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार के मुताबिक युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी टोल प्लाजा पर पहुंचे।

उन्होंने अपना परिचय देते हुए टोलकर्मी को बैरियर हटाने को कहा, लेकिन टोल कर्मी ने भाजपा एवं मोर्चा के नगर अध्यक्ष को टोल प्लाजा का शुल्क अदा करने के लिए कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष द्वारा लगातार अपना परिचय देने के बावजूद जब टोल प्लाजा कर्मी ने बैरियर नहीं खोला तो इस बात को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता टोल पर पहुंच गए और जोरदार हंगामा काटने लगे। 

 

पुलिस के मुताबिक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर को बाहर बुलाकर बात करने की बात कही लेकिन टोल प्लाजा मैनेजर भी बाहर नहीं पहुंचे मामले में तूल पकड़ लिया और लगभग 1 घंटे के लिए टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का आवागमन अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । टोल प्लाजा पर हंगामा की सूचना के बाद टूंडला के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार पहुंचे और स्थिति अनियंत्रित होती देख को अन्वेष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के पहुंचने के बाद मामले मामले को उलझा कर जाम खुलवा दिया गया ।


नेताओं, दबंगों, और रसूखदारों की गाड़ी निकलती हैं पर फ्री, जनता से लिया जाता है दुगना शुल्क

टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से फास्ट टैग  लगे होने पर डेढ़ सौ रुपए और फास्टैग ना लगे होने पर₹300 का शुल्क वसूला जाता है लेकिन इस टोल प्लाजा पर नेताओं, दबंगों और रसूखदारों की गाड़ियां बिल्कुल फ्री निकलती हैं । टूंडला की आम जनता को जबकि टूंडला की आम जनता को जिला अस्पताल में इलाज करना हो या फिर जिलाधिकारी से मिलने जाना हो या किसी दावत में जाना हो तो टोल टैक्स देना पड़ता।

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने दी तहरीर

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने टोल प्लाजा कमी के खिलाफ आवडता और बदसलू की करने की तैयारी टूंडला कोतवाली में दिया टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । 

स्थानीय लोगों से टोल वसूली के खिलाफ नहीं आता कोई राजनीतिक दल आगे

टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से जबरन टोल वसूली के खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल या उसका नेता किसी भी तरह की आवाज नहीं उठाता ना ही मुखालफत करता है टोल प्लाजा प्रशासन जिस दल की सत्ता होती है उस दल के नेताओं को तरजीह देते हुए गाड़ी का टोल माफ कर देते हैं लेह जा स्थानीय नेताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती लिहाजा जनता की परेशानी को न कोई समझना चाहता है ना मुद्दे को उठाना चाहता है ।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद और उसके आका अब बच नहीं पाएंगे
Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान
28 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना विश्व क्रिकेट चैंपियन
बरेली के इस इलाके में तेंदुआ का खौफ बरकरार...खेत पर फिर दिखा दहशत का मंजर !