सुरक्षित,संरक्षित रेल संचालन में अमूल योगदान देने वाले दो रेलकर्मी को डीआरएम ने किया सम्मानित

सुरक्षित,संरक्षित रेल संचालन में अमूल योगदान देने वाले दो रेलकर्मी को डीआरएम ने किया सम्मानित

लखनऊ अमृत विचार ।

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज़्बे को सम्मान प्रदान करने और उनके मनोबल को ऊॅचा करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त कर बधाई दी।

उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में रोहित दीक्षित सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि गोण्डा और मुजफ्फर आलम अंसारी टेक्नीशियन-।।।/ लखनऊ जंक्शन शामिल हैं। इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया व वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर फ्रेट राहुल पाण्डेय मौजूद रहे ।