UP Budget Session 2024: बजट पर मुख्यमंत्री योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा...

UP Budget Session 2024: बजट पर मुख्यमंत्री योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये विधानसभा में पेश बजट को प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट राज्य के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है। 

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार का यह आठवां बजट है और हर साल बजट किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस बार यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है। 

बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित

उन्होंने कहा, ‘‘ आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावनाओं के नाम किया गया है। बजट की शुरुआत में, उसके मध्य में और अंत में प्रभु श्री राम हैं तथा बजट के संकल्प के एक-एक शब्द में श्री राम हैं क्योंकि श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं और यह बजट भी लोकमंगल को समर्पित करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है।’’ 

37

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम सब जानते हैं कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा आज का सात लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का यह बजट उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बजट में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बजट के आकार में बढ़ोतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देने की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ बजट में कुछ चीजें हैं जो हम सबके लिए बहुत मायने रखती हैं। पहली बार दो लाख तीन हजार 782 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधानित किए गए हैं। यानी यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि मूलभूत ढांचे पर जब धन राशि खर्च होगी तो वह रोजगार का सृजन तो करेगा ही साथ ही अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

 हमारी सरकार शुरू से ही इस बात पर ध्यान देती रही है कि हमें समग्र विकास की अवधारणा पर कार्य करना है। इस अवधारणा का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के बजट के दायरे को हम बढ़ाने में सफल हुए हैं।’’

यह भी पढ़ें:-UP Budget: योगी सरकार ने 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश किया 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट, जानिए बजट की मुख्य बातें

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, सब्जी विक्रेता पर हमला, सभासद समेत चार पर FIR
बहराइच: सांसद करण भूषण के प्रयास से क्षेत्र के लोगों में खुशी, जरवल रोड स्टेशन पर में इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का उठाया मुद्दा
Lakhimpur: अमेरिका में भारत का मान बढ़ाएगी ये पेंटिंग, दिखेगा पौराणिक शिव मंदिर 
नई काशी को देखने के लिए हर श्रद्धालु है उतावला : वाराणसी में बोले सीएम योगी
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोलीं -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 
बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग