राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा- मेरा काम झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त, समृद्ध बनाना है

रांची। झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि उनका काम झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध बनाना है।
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने की कोशिश के लिए बुलाए गए राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले कई वर्षों से सरकार ने लोगों के विकास के लिए काम किया है। अब हमारा काम प्रगति जारी रखना और झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध बनाना है।’
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सदन में पहुंचने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और करीब पांच मिनट तक ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ और ‘हमारा नेता कैसा हो, हेमंत सोरेन जैसा हो’ के नारे लगाए। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के देरी से पहुंचने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने अविवाहित गर्भवती युवती को गर्भपात कराने की अनुमति देने से किया इनकार, कही ये बात...