बरेली: जमीन बेचने के नाम पर रामपुर के पिता-पुत्र ने 65 लाख ठगे, एक के साथ की जालसाजी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

बरेली: जमीन बेचने के नाम पर रामपुर के पिता-पुत्र ने 65 लाख ठगे, एक के साथ की जालसाजी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार : रामपुर के मिलक के एक जालसाज परिवार ने शहर के एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने पिता, पुत्र, पुत्रवधू समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी के मॉडल टाउन निवासी शम्मी कपूर ने बताया कि वह मछली पालन के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनके पास जिला रामपुर के कस्बा मिलक के मोहल्ला असदुल्ला निवासी अखिलेश दत्त पांडेय आए और अपनी जमीन बेचने की इच्छा जताई। शम्मी कपूर के अनुसार अखिलेश ने बताया कि मिलक रामपुर रोड पर एक फैक्ट्री के समीप उनकी जमीन। 20 बीघा जमीन का सौदा 4.34 करोड़ रुपये में तय हो गया।

19 जुलाई 2022 को अखिलेश पत्नी और साथी विमल के साथ बरेली आए और बयाना मांगा। उन्होंने उन लोगों को 20 लाख नकद और 45 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए। आरोप है कि नाप में जमीन 20 बीघा से कम होने के साथ बैंक में बंधक निकली। जमीन फैक्ट्री के काफी पीछे थी, जहां जाने का रास्ता भी नहीं था।

ठगी का पता चलने पर आरोपियों से रुपये मांगे तो जान से मारने धमकी दी। पुलिस से शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने अखिलेश पांडेय, उसके पिता माधव शरण पांडेय, अखिलेश की पत्नी और विमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मोटा किराया वसूलने में आगे, साफ बेडरोल देने में पीछे रेलवे, हर दिन यात्री कर रहे शिकायतें, नहीं हो रहा सुधार

ताजा समाचार

फिरोजाबाद: बसपा नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Nepal teacher performance : काठमांडू में झड़पों के दौरान सात शिक्षक, कुछ पुलिसकर्मी घायल
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर बोला तीखा हमला, कहा- जिनके पास डिग्रियां हैं, सरकार ने उन्हें भी ‘डिलीवरी ब्वाय’ बना दिया
मुरादाबाद: पति ने धारदार हथियार से खुद का गला रेता, पत्नी से हुआ था झगड़ा
लखीमपुर खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, उठा ले गए लाखों के जेवर, FIR 
Kanpur: स्कूली वाहनों में पूरे हों मानक, मोबाइल नंबर लिखें, नशे में वाहन चलाने वालों का करें चालान; सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश