वीआईपी इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, चुरा लेते थे कूड़ा गाड़ियों से डीजल!

वीआईपी इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, चुरा लेते थे कूड़ा गाड़ियों से डीजल!

लखनऊ। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों की छत पर बैठकर वीआईपी इलाकों में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर विभूतिखंड थाने में 13 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लखनऊ नगर निगम के जेडएसओ कुलदीप सिंह ने बताया डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको पता चला कि दो फरवरी की दोपहर करीब दो बजे कार्यदायी संस्थाओं के कूड़ा उठाने वाले वाहनों की छतों पर सवार होकर 20 से 25 लोग वीआईपी इलाकाें में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

वाहन चालक हेल्परों को घुमा कर सफाई व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। जांच में पता चला कि इनमें से ही कुछ लाेग कूड़ा गाड़ियों की टंकी से डीजल भी चुरा रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि आरोपी चालकों की पहचान कर थाने में नामजद तहरीर दी है। इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया मामले में मन्नान, हन्नान, अकेश अली, अनोरा समेत 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढें: रायबरेली: शिक्षकों से भरी बस पर पथराव में कई शिक्षक हुए घायल, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण