अयोध्या: हाथरस की निर्भया को महिलाओं ने दी श्रद्धांजलि

अयोध्या, अमृत विचार। हिंदू योद्धा संगठन की महिला शाखा हिंदू वीरांगना संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हाथरस की निर्भया के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से संगठन की महिला शाखा सहित पूरा संगठन बुरी तरह आहत है। संगठन यह मांग करता है कि …
अयोध्या, अमृत विचार। हिंदू योद्धा संगठन की महिला शाखा हिंदू वीरांगना संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हाथरस की निर्भया के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से संगठन की महिला शाखा सहित पूरा संगठन बुरी तरह आहत है। संगठन यह मांग करता है कि दुष्कर्म के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दिलवाई जाए तथा दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने रात के अंधेरे में हाथरस की निर्भया के शव को जलाने का दुस्साहस किया है उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
श्रद्धांजलि सभा में यह भी कहा गया है कि जिस तरह शासन और प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों और समाजसेवियों को गांव से जाने से रोका जा रहा है वह लोकतंत्र की हत्या है हाथरस से दुष्कर्म प्रकरण का सच शासन छुपाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का कार्य कर रहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिन्दू योद्धा संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महेश मिश्र हिन्दू वीरांगना की जिला अध्यक्ष काजल जिला उपाध्यक्ष आंचल शाहू जिला संयोजिका संध्या गुप्ता हिन्दू योद्धा नगर अध्यक्ष प्रमोद गौड़ जिला संयोजक अंशू श्रीवास्तव नगर संयोजिका स्वर्णिमा गुप्ता अम्बुज यादव सोमू साहू आनंद पांडेय हैप्पी दूबे शिवम आशुतोष आदि उपस्थित रहे।