Bareilly: नालों की सफाई...गंदगी बाद में हटेगी पहले शहर का अवैध अतिक्रमण होगा साफ !

नगर आयुक्त का निर्माण विभाग को कार्ययोजना बनाने का निर्देश

Bareilly: नालों की सफाई...गंदगी बाद में हटेगी पहले शहर का अवैध अतिक्रमण होगा साफ !

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने एक बार फिर बड़े नालों की सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की योजना तैयार की है। नगर आयुक्त ने 31 मार्च से पहले अतिक्रमणकारियों को खुद अपने कब्जे हटाने की चेतावनी दी है। शहर के तमाम नालों पर भारी अतिक्रमण है जिसकी वजह से उनकी सफाई नहीं हो पाती। 

अब नगर निगम ने बरसात से पहले नालों की सफाई कराने के लिए इन नालों पर किया गया अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। निर्माण विभाग के अनुसार पीलीभीत बाईपास, नगर निगम के पास, सिकलापुर, कुतुबखाना, सुभाषनगर समेत कई प्रमुख नालों पर अतिक्रमण है। इससे सफाई न हो पाने से ये नाले चोक हो गए हैं और कई मोहल्लों की जलनिकासी की समस्या पैदा हो गई है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग के अफसरों और सफाई निरीक्षकों को नालों की सफाई की पूरी कार्ययोजना तय करने का निर्देश दिए हैं।

सबसे ज्यादा दिक्कत इन जगहों पर
बरेली: बड़े नालों पर पर अतिक्रमण होने के कारण नियमित सफाई न होने के कारण जगतपुर, कंघी टोला, संजयनगर मुख्य मार्ग, हजियापुर, नेकपुर, बंशी नगला, मढ़ीनाथ, लोधी टोला, एजाज नगर गौटिया,चक महमूद, जोगी नवादा, नवादा शेखान, सुभाष नगर सहित कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: सीएम ग्रिड-अतिक्रमण हटाने में भी धांधली, किसी का तोड़ा...किसी का छोड़ा

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे