बहराइच: 16वीं बार 20 दिन में साइकिल से यात्रा पूरी कर, नेपाल के रास्ते राजस्थान में खाटू श्याम की पूजा करेंगे भक्त आशीष

बहराइच: 16वीं बार 20 दिन में साइकिल से यात्रा पूरी कर, नेपाल के रास्ते राजस्थान में खाटू श्याम की पूजा करेंगे भक्त आशीष

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के मटेरा निवासी खाटू श्याम भक्त साइकिल से नेपाल गए। इसके बाद वह साइकिल से राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं। श्रद्धालु के मुताबिक 20 दिन में उनकी यात्रा पूरी हो जाएगी। जिले के एक व्यक्ति ने पंद्रह बार खाटू श्याम  मन्दिर राजस्थान की यात्रा साइकिल से कर चुका है एवं दो बार पदयात्रा कर चुका है 16वीं बार नेपाल से साइकिल द्वारा राजस्थान में स्थित बाबा खाटू श्याम मन्दिर जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 दिन में यात्रा पूरी हो जाएगी।

नेपाल से चलकर जरवल के मोहल्ला कृष्णा नगर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में विश्राम के लिए रुके तमाम खाटू श्याम भक्तों ने उनका स्वागत सत्कार किया। मटेरा निवासी आशीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मटेरा से नानपारा, नानपारा से नेपाल, नेपाल से सीधा जरवल खाटू श्याम मंदिर में विश्राम के लिए रुका हूं। यहां पर तमाम खाटू श्याम भक्तों ने उनका स्वागत सत्कार किया। 

श्याम भक्त आशीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैं इससे पूर्व पंद्रह बार राजस्थान खाटू श्याम मंदिर साइकिल द्वारा यात्रा कर चुका हूं जो 20 दिन मे पूरी हो जाती है और दो बार पद यात्रा कर चुका हूं। यह यात्रा 950 किलोमीटर की है और मैं बाबा खाटू श्याम का भक्त हूं इस भक्त ने श्याम बाबा पर एक भजन भी सुनाया।  

'सवारिया कर दो बेड़ा पार मतलब की है दुनिया सारी, झूठा है संसार सवारिया कर दो बेड़ा पार सांवरिया कर दो बेड़ा पार, भक्त ने बताया कि यह यात्रा  विश्व कल्याण के लिए कर रहा हूं जरवल में खाटू श्याम मंदिर में इस श्याम भक्त की खाटू श्याम मंदिर के कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस श्याम भक्त को देखने के लिए काफी मात्रा में भीड़ देखने आती रही।

यह भी पढ़ें:-संजय के बाहर आने से देश में नया बदलाव होगा, बोले रघु ठाकुर

ताजा समाचार