रायबरेली: डीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, चारागाह और तालाब की 13 बीघा जमीन कराई गई कब्जा मुक्त

रायबरेली: डीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, चारागाह और तालाब की 13 बीघा जमीन कराई गई कब्जा मुक्त

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जे का खूब चलन चल रहा है। चारागाह व तालाब की जमीन पर किये गए अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार किये है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिले में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है। सरकारी जमीनों पर कब्जा किये हुए भूमाफियों के होश उड़े हुए है।

मंगलवार को मदनटूसी गांव पहुंचकर पुलिस और राजस्व कर्मियों ने बुलडोजर, ट्रैक्टर आदि के माध्यम से सरकारी जमीन पर लगी भट्ठे की कच्ची ईटों, फसल आदि को नष्ट कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सदर तहसील के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत के मदनटूसी गांव में भूमाफियाओं द्वारा तालाब और चारागाह की 13 बीघे जमीन पर कब्जा किया गया था। कोई खेती कर रहा था तो किसी के द्वारा ईंट पथाई का काम कराया जार हा था। इसकी शिकायत गांव वालों ने प्रशासन से की। मामले में लेखपाल कुलदीप सिंह ने जांच के बाद सभी के खिलाफ बछरावां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। 

वहीं मंगलवार को डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार तेजस्वी त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह समेत राजस्व टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जमीनों को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्रवाई से कब्जेदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

इन लोगो ने किया था अवैध कब्जा 

मदनटूसी गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र विजय प्रताप, रमेश पुत्र बाबू, बुल्ली पुत्र बाबू, छेदीलाल पुत्र बाबू ,राम नरेश पुत्र गरीब, करुणा शंकर पुत्र माता प्रसाद, छंगा पुत्र हिरई, काली शंकर पुत्र हिरई, जगेश्वर पुत्र सूर्यपाल, केशव पुत्र जगन्नाथ, रामकिशोर पुत्र रघऊ रामकिशुन पुत्र रघुऊ, रामबरन पुत्र राम भरोसे तथा मोहनलालगंज के रहने वाले जगदीश प्रसाद पुत्र वचनऊ ने चारागाह की जमीन पर कब्जा कर रखा था।

तालाब और चारागाह की जमीन पर 14 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कई बार कहने के बावजूद भी इन लोगों द्वारा नहीं हटाया गया। प्रशासन की मौजूदगी में अवैध रूप से जमीन से कब्जा हटा दिया गया है। साथ ही सभी को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी..,मिथिलेश त्रिपाठी एसडीएम सदर।

यह भी पढ़ें:-संजय के बाहर आने से देश में नया बदलाव होगा, बोले रघु ठाकुर