प्रयागराज: आईएस- 227 गैंग के गुर्गों की तलाश तेज, पुलिस तैयार कर रही सूची, जल्द होगी कार्रवाई

प्रयागराज, अमृत विचार। मरहूम माफिया अतीक अहमद के गैंग आईएस-227 के कई सदस्यों की तलाश अब प्रयागराज पुलिस ने तेज कर दी है। इन सदस्यों के खिलाफ करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद और पूरामुफ्ती समेत कई थाने में विभिन्न मुकदमे दर्ज है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अधिकतर मामले रंगदारी और धमकी के हैं। इसके अलावा मुकदमों में फरार चल रहे लोगो की तलाश अब पुलिस ने तेज कर दी है। माना जा रहा है कि अब माफिया अतीक गैंग के सदस्यों व गुर्गों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने कि तैयारी कर रही है।
मालूम हो कि माफिया अतीक की मौत के बाद भी उसके गैंग आईएस-227 के सदस्य अभी भी सक्रिय है। इन सदस्यों व गुर्गों के खिलाफ पुलिस अब सूची तैयार कर रही है। विभिन्न थानो में दर्ज मुकदमो में आधार पर फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर लिए लिस्ट भी तैयार की जा रही है। अतीक गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों विवेचना करने के साथ आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी भी शुरु कर दी गयी है।
सूत्रो के मुताबिक जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त अतीक अहमद की मौत के बाद भी सक्रिय है और ऐसे में वह जमीनो पर अवैध कब्जे कर रहे है। इसके चलते उनकी जमानत भी निरस्त कराने की तैयारी की जा रही है। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी भी शुरु कर दी है। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तार नही किया जा सका है। फरार चल रहे आरोपीजो के खिलाफ एन बी डब्ल्यू भी कोर्ट से जारी कराया जायेगा।
सबसे खास बात यह है कि वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रापर्टी पर कब्जा करने और धोखाधड़ी से बेचने के मामले में माफिया अशरफ का साला जैद मास्टर, मुतवल्ली, ग्राम प्रधान समेत अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। मुकदमा पूरामुफ्ती थाने में दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : नवजात बच्चे को अस्पताल में छोड़ भाग रही थी मां, डॉक्टर और पुलिस ने मिलकर समझाया