किम ने की पनडुब्बी से दागे जाने वाली क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी : उत्तर कोरिया

किम ने की पनडुब्बी से दागे जाने वाली क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी : उत्तर कोरिया

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पनडुब्बियों से दागी जाने वाली नयी क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी करने के साथ परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बी बनाने के प्रयासों की भी समीक्षा की। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते बाहरी खतरों का मुकाबला करने के लिए परमाणु संपन्न नौसेना बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया। 

यह रिपोर्ट दक्षिण कोरिया की सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया है कि उसने सिनपो के पूर्वी बंदरगाह के पास उत्तर कोरिया द्वारा कई क्रूज मिसाइलें दागने का पता लगाया है। सिनपो में उत्तर कोरिया का पनडुब्बियों का विकास करने वाला एक प्रमुख शिपयार्ड है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के प्रदर्शन की श्रृंखला में यह नवीनतम था। 

उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने अलग-अलग दागी गई कम से कम दो मिसाइलों की तस्वीरें प्रकाशित कीं। दोनों मिसाइलें समुद्र की सतह के ऊपर भूरे-सफेद धुएं के साथ लगभग 45 डिग्री के कोण पर हवा में उड़ीं। इससे पता चलता है कि उन्हें संभवतः ‘टारपीडो लॉन्च ट्यूब’ से दागा गया था। सरकारी मीडिया ने कहा कि ये मिसाइलें पुलह्वासल-3-31 थीं जो एक नए प्रकार का हथियार हैं। पिछले सप्ताह इन मिसाइलों का उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से भूमि-आधारित प्रक्षेपण में पहली बार परीक्षण किया गया था।

ये भी पढ़ें:- Plane Crash: ब्राजील में विमान दुर्घटना, हवा में ही हुआ विस्फोट... सात लोगों की मौत

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम