Kanpur Weather Today: दिन में धूप निकलने से ठंड से मिली थोड़ी राहत, सुबह-शाम को चल रही शीतलहर

कानपुर में दिन में धूप निकलने से ठंड से मिली थोड़ी राहत।

Kanpur Weather Today: दिन में धूप निकलने से ठंड से मिली थोड़ी राहत, सुबह-शाम को चल रही शीतलहर

कानपुर में दिन में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी कुछ दिन तक न्यूनतम पारा बढ़ने की संभावना जताई है। इसकी वजह उत्तर पश्चिमी हवाओं का कमजोर होना है।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बावजूद खिली धूप की वजह से लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी कुछ दिन तक न्यूनतम पारा बढ़ने की संभावना जताई है। इसकी वजह उत्तर पश्चिमी हवाओं का कमजोर होना है। 

रविवार सुबह सर्दी व कोहरे ने लोगों को परेशान किया। लेकिन 11 बजे अचानक खिली धूप ने दोपहर में मौसम बदल कर रख दिया। इसके चलते अधिकतम तापमान बढ़कर 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। लोगों को छतों-छज्जों और पार्कों में धूप सेंकते देखा गया। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एंटी साइकलॉन की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाएं रुक रही हैं। इस वजह से सर्दी में थोड़ी राहत मिल रही है।

यह राहत बुधवार तक बनी रह सकती है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि बुधवार तक आसमान साफ रहेगा। सुबह व शाम को तेज ठंड पड़ सकती है। इसके साथ ही घना कोहरा व धुंध भी बनी रह सकती है। दोपहर में चमकदार धूप और मध्यम हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास कम रह सकता है। तापमान में भी बढोत्तरी संभव है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो दो लाख दो.... स्कूल से दो छात्र लापत, परिजनों के पास आया फिरौती वाला मैसेज

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल