Netflix: कंपनी 199 का बेसिक प्लान करने जा रही बंद, इस वजह से लिया फैसला

Netflix: कंपनी 199 का बेसिक प्लान करने जा रही बंद, इस वजह से लिया फैसला

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए कंपनी झटका देने वाली है। कंपनी नेटफ्लिक्स पर सस्ता प्लान बंद करने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स को निराश होना पड़ सकता है। नेटफ्लिक्स अपना सस्ता प्लान 199 का बेसिक प्लान हटाने जा रही है। कंपनी को 2-3 साल से रेवेन्यू को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए कंपनी ने बेसिक प्लान हटाने का फैसला लिया है।

कंपनी ने नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान कनाडा और ब्रिटेन से हटाने का फैसला किया है। अब इन देशों में 199 का प्लान नहीं मिल पाएगा। जानकारी के मुताबिक 2024 की दूसरे क्वार्टर तक ये प्लान पूरी तरह से हटाया जा सकता है। फिलहाल भारत में ये प्लान एक्टिव है। भविष्य में भारत में भी ये प्लान हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- वो नहीं चलाती WhatsApp?, अब मिलेगा ये खास फीचर... नॉन व्हाट्सएप यूजर्स से कर पाएंगे चैट

ताजा समाचार