काशीपुर: पार्किंग में अनाधिकृत रूप से गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर गार्ड को पीटा

काशीपुर: पार्किंग में अनाधिकृत रूप से गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर गार्ड को पीटा

काशीपुर, अमृत विचार। मॉल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जिम स्वामी समेत उसके मैनेजर व तीन लोगों ने गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर उसे घायल कर दिया। 

ग्राम प्रतापपुर निवासी राजपाल सिंह रावत ने बताया कि वह चीमा चौराहा स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में सिक्योरिटी सुपरवाईजर है। मॉल की निजी पार्किंग में पिछले कुछ दिनों से दढियाल मार्ग निवासी युवक द्वारा अनाधिकृत रूप से अपनी गाड़ी खड़ी की जा रही है। कई बार सिक्योरिटी गार्डों ने युवक से बात की कि वह मॉल की निजी पार्किंग में अपनी गाड़ी न खड़ा करें, जिससे रास्ता अवरुद्ध न हो।

जिस पर युवक धमकी देने लगा, 24 जनवरी की प्रातः करीब 9.45 पर आरोपी दोबारा अनाधिकृत रूप से अपनी गाड़ी मॉल में खड़ी कर जिम चला गया। गार्ड विजय सिंह बिष्ट गाड़ी हटवाने के लिए उसके जिम में गया, तो युवक व उसके मैनेजर व तीन लोगों ने मिलकर गार्ड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसमें गार्ड विजय सिंह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार