हल्द्वानी: पति के देहांत पर ससुराल गई पत्नी, चोरों ने खंगाल डाला घर

हल्द्वानी: पति के देहांत पर ससुराल गई पत्नी, चोरों ने खंगाल डाला घर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पति के देहांत पर पत्नी ससुराल गई थी। इधर चोरों ने दीवार फांद कर घर साफ कर दिया। चोर घर से हजारों की नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में चोर घर की दीवार फांदते दिखाई दे रहे हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

राजेंद्रनगर राजपुरा निवासी रेखा देवी ने बताया कि बीते वर्ष 10 दिसंबर को उनके पति अश्वनी का देहांत हो गया था। पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के वह पति के पैतृक निवासी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बच्चों के साथ गईं थी। 24 जनवरी को वह वापस हल्द्वानी लौटीं, लेकिन सीधे मायके चली गईं।

अगले दिन जब वह घर पहुंची तो उनके होश फाख्ता हो गए। घर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा था और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब सीसीटीवी खंगाले तो चोर दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल होते दिखाई दिए। रेखा ने बताया कि चोरों ने अलमारी में सोने-चांदी के जेवर के साथ करीब 40 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर