बांदा: DIG-SP ने शहर में गश्त कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में की जांच, अतिक्रमण हटाने के आदेश 

बांदा: DIG-SP ने शहर में गश्त कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में की जांच, अतिक्रमण हटाने के आदेश 

बांदा, अमृत विचार: डीआईजी और एसपी ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ शहर में डॉग स्क्वायड, एएस चेकिंग टीम, एलआईयू के साथ पैदल गस्त कर रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड में सघन चेकिंग की।

WhatsApp Image 2024-01-25 at 11.13.03 PM

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने डॉग स्क्वायड, एएस चेकिंग टीम, एलआईयू की टीम के साथ बस स्टैण्ड पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ कर लावारिस वस्तुओं, सामानों के साथ-साथ वाहन स्टैण्ड आदि पर चेकिंग की गई। 

डीआईजी और एसपी ने शहर क्षेत्र में महेश्वरी देवी मन्दिर, मुख्य बाजार, शंकर गुरू चौराहा, अलीगंज क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए लोगों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया गया। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप दुबे को होटलों,ढाबों,रेस्टोरेंटो तथा लॉजों को चेक करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- Banda News: सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड ने किया नेत्र शिविर का आयोजन; 35 मरीजों का होगा लेंस प्रत्यारोपण...