पीलीभीत: तैयारियां पूरी... 27 जनवरी को  गूंजेगी शहनाई, शादी के बंधन में बंधेंगे जोड़े

पीलीभीत: तैयारियां पूरी... 27 जनवरी को  गूंजेगी शहनाई, शादी के बंधन में बंधेंगे जोड़े

पीलीभीत, अमृत विचार: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त हुए 1194 आवेदनों के सत्यापन में 900 आवेदन पात्रता की श्रेणी में पाए गए हैं। इधर लक्ष्य से अधिक पात्रों के आवेदन प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारी भी असमंजस में हैं। फिलहाल इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। इधर 27 जनवरी को होने वाले सामूहिक शादी समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं।

सामूहिक शादी योजना के तहत शासन द्वारा जिले को 1181 शादियों का लक्ष्य दिया गया था।  लक्ष्य के सापेक्ष 17 नवंबर को जनपद में हुए सामूहिक शादी समारोह में 408 शादियां कराई जा चुकी है। इधर जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक शादी समारोह के आयोजन को लेकर 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। शादी समारोह को लेकर 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 

विभाग के मुताबिक निर्धारित तिथि तक 773 लक्ष्य के सापेक्ष 1194 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी आवेदनों को संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया गया था।  विभाग के मुताबिक सत्यापन में 900 आवेदन पात्रता की श्रेणी पाए गए हैं। लक्ष्य से 127 पात्र अधिक होने पर विभागीय अधिकारी भी माथापच्ची करने में जुटे हैं। सभी पात्रों को शादी योजना का लाभ दिलाने के लिए विभाग ने उच्चाधिकारियों से राय मशविरा ले रहे हैं।

सामूहिक शादी समारोह की तैयारियां हुई तेज
सामूहिक विवाह समारोह 27 जनवरी को शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में होगा। शादी समारोह को लेकर समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई ने गुरुवार को समारोह स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम की सफलता को उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

सामूहिक विवाह योजना के तहत 900 आवेदन सत्यापन के बाद पात्रता की श्रेणी में पाए गए हैं। जबकि आवंटित लक्ष्य 773 हैं। इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। शादी समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है--- चंद्रमोहन बिश्नोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नहीं होने देंगे देवी देवताओं का अपमान, तराई में चलेगा जनजागरण अभियान... बनाई गई रणनीति

ताजा समाचार

लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अगले साल केरल में खेलेगी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 
Unnao: मौसम ने बदली करवट, ठंड के साथ बढ़ीं बीमारियां, दमा, आखों व कोल्ड एलर्जी के मरीज बरतें ज्यादा सावधानी, डॉक्टरों ने दी यह सलाह
CIC में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पत्रकार और रक्षा अधिकारी शामिल 
UP By Election: यूपी की 9 सीटो पर दोपहर 1 बजे तक 31.21 फीसदी मतदान, कुंदरकी में पड़े सबसे अधिक वोट
हरिद्वार: अखिलेश यादव ने गंगा स्वच्छता और उत्तराखंड के विकास पर उठाए सवाल, भाजपा सरकार पर कसा तंज
Kundarki By-election 2024 : एक बजे तक हुआ 40.74 प्रतिशत मतदान, डीएम ने बूथों पर पहुंच कर देखी व्यवस्था