मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए बढ़े 69407 मतदाता, जानिए अब कितनी हुई मतदाताओं की संख्या

जिले में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए बुधवार को बनेगी 500 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए बढ़े 69407 मतदाता, जानिए अब कितनी हुई मतदाताओं की संख्या

कलेक्टर सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 69407 मतदाता बढ़ गये हैं। अब मतदाताओं की संख्या 24,42,843 हो गई है। जिले में शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित किया जाएगा, जिसके लिए बुधवार को 500 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।  यह जानकारी जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने बताया कि आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची एक सप्ताह तक बूथों पर बीएलओ के पास मौजूद रहेगी। इसमें अपना नाम मतदाता देख सकते हैं। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।  नये मतदाता बनने के लिए अभी भी आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि अब जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24,42,843 है जबकि पहले यह संख्या 23,73,437 थी। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 बीएलओ व सुपरवाइजर निलंबित किए गए। 18-19आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत में बढ़ा है। दिव्यांग मतदाता भी अब 13097 से बढ़कर 16696 हो गए। 
जिले में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को 500 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर 11से 11.30 बजे तक सड़क पर खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन तक आनलाइन मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 69407 मतदाता बढ़े हैं।18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 45,899हो गई। जेंडर रेशियो 870 से बढ़कर 884 हो गया। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16696 है। 103 थर्ड जेंडर मतदाता जिले में हैं जबकि प्रदेश में यह संख्या 436 हैं।

ये भी पढ़ें : Special Story : सिंदूर के पौधे से सऊदी अरब में महिलाएं भर रहीं मांग, प्राकृतिक गुलाल भी किया जा रहा तैयार...किसान करें खेती तो कमाए लाखों

ताजा समाचार

नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, अगवा कर कई बार किया रेप, बदहवास हालत में पहुंची घर तो मां के उड़े होश
MP के मुरैना में विस्फोट से तीन मकान हुए क्षतिग्रस्त, दो महिलाओं की मौत, पांच अन्य घायल
Bareilly: ये कैसी ममता...ठंड में रोती-बिलखती रही मासूम, 20 दिन की बच्ची को घास में लिटाकर छोड़ गई मां
शर्मनाक: होटल संचालक की नाबालिग बेटी से गैंग रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Constitution Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी संविधान दिवस की बधाई
बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, केरल-गोवा की तरह आपके शहर में भी होगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट