देहरादून: यलो अलर्ट जारी, छाया रहेगा कोहरा, बर्फबारी के आसार

देहरादून: यलो अलर्ट जारी, छाया रहेगा कोहरा, बर्फबारी के आसार

देहरादून, अमृत विचार। बेहद सर्द हवाओं और गलन भरी ठंड के साथ मौसम का मिजाज सोमवार को बिगड़ गया। यलो अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है। 

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी तक राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। नैनीताल, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अभी कोहरे का असर बरकरार रहेगा।

जबकि इन जिलों के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। 

सावधान: मौसम का यह पड़ सकता है प्रभाव
ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में शीत दिवस की स्थिति में धूप के दर्शन नहीं होंगे। तापमान कम रहेगा। सर्द हवाएं गलन भरी ठंड का असर बढ़ा सकती हैं। बेहद सर्द मौसम को देखते हुए कमजोर लोगों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों के अलावा ऐसे लोग जिन्हें कोई पुरानी बीमारी है, खास एहतियात बरतने की जरूरत है।

घने कोहरे की स्थिति में कम दृश्यता के चलते वाहनों में टकराव हो सकता है। हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग/टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती है। वहीं, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला फसलों को क्षति पहुंचा सकता है। बर्फ के जमाव के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। रात और सुबह का सर्दी का प्रभाव ज्यादा रह सकता है।