बरेली: अद्भुत उत्साह! राम की भक्ति में डूबा शहर, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठी नाथनगरी

बरेली: अद्भुत उत्साह! राम की भक्ति में डूबा शहर, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठी नाथनगरी

बरेली, अमृत विचार। आज पांच सदियों का इंतजार समाप्त हो गया। अयोध्या में भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश भर में उत्साह का माहौल है और लोग खुशी से झूम रहे हैं। चारों ओर माहौल अद्भुत और रायमय नजर आ रहा है। वहीं बरेली में भी बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए हैं। 

शहर भर तमाम मंदिरों में आज सुबह से ही भजन कीर्तन शुरू हो गया था और प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विलक्षण क्षण का लाइव टेलीकास्ट हुआ। शहर के चौराहों पर लगीं एलईडी स्क्रीन के साथ ही मंदिरों और गली-मोहल्लों में टीवी पर लाइव प्रसारण देखकर लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। 

रोक

इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा और सभी लोग राम की भक्ति में झूमते नजर आए। जबकि बच्चे और युवा टोलियां बनाकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए निकल पड़े। वहीं जगह-जगह डीजे पर अपने अराध्य के भजनों पर लोग झूमते रहे। साथ ही आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा भागवान श्रीराम के स्वागत में पहले से पूरे शहर को सजा दिया गया था। 

वहीं आज 500 साल बाद ये शुभ घड़ी आते ही लोग झूम उठे। जिसके बाद मिठाइयां और लंगर बांटकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया। शहर के कालीबाड़ी समेत अन्य कई इलाकों में तो लोगों का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और डीजे पर जमकर डांस किया। साथ ही शहर में श्रीराम, माता सीता, लक्षमण और हनुमान जी भव्य झांकियां भी निकाली गईं।

रोक3

ये भी पढे़ं- BAREILLY LIVE COVERAGE: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर, जानिए पल-पल का अपडेट

 

 

ताजा समाचार

यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी