Kanpur: कार्डियोलॉजी कट से हटाई गई बैरीकेडिंग; मरीजों की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लिया फैसला
कानपुर में कार्डियोलॉजी कट से बैरीकेडिंग हटा दी गई है।

कानपुर में कार्डियोलॉजी कट से बैरीकेडिंग हटा दी गई है। मरीजों की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह फैसला लिया है।
कानपुर, अमृत विचार। कार्डियोलॉजी कट पर बेरीकेडिंग लगाने से दो दिन से हो रही ट्रैफिक पुलिस की किरकिरी पर रविवार को कट खोल दिया गया। जिससे मरीजों ने काफी राहत की सांस ली। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने मुताबिक कट सिर्फ मरीजों के लिए खोला गया है। अन्य वाहन कट से यूटर्न न लें इसके लिए दो शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी की गई है।
रावतपुर क्रासिंग व तिराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बीते शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद देर रात रावतपुर तिराहा व कार्डियोलॉजी पर बने कट को बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। जिससे देर रात से हार्ट की पेशेंटों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
कट बंद होने से शनिवार सुबह से मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस शारदा नगर कट से यूटर्न लेकर कार्डियोलॉजी आ रही थी। कट बंद होने गोल चौराहा से रावतपुर तक भीषण जाम में कई एंबुलेंस में फंस गईं। वहीं कार्डियोलॉजी कट बंद होने के बाद विपक्ष के नेता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। मरीजों की समस्याओं को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस रविवार को बैकफुट पर नजर आई। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार सुबह कार्डियोलॉजी कट से बेरीकेडिंग हटा दी, जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।
गोल चौराहें से आने वाली एंबुलेंस व मरीज लेकर अन्य वाहनों को होने वाली समस्याओं के देखते हुए बेरीकेडिंग हटाने का निर्णय लिया गया है। कट से सिर्फ मरीजों के वाहन निकाले जाएंगे, जो सीधे कार्डियोलॉजी जाएंगे। कोई भी वाहन कट से यूटर्न लेकर गोल चौराहों की ओर नहीं जाएंगे। कट पर दो शिफ्टों में ट्रैफिक कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। -सृष्टि सिंह, एसीपी ट्रैफिक