Video : London में भी राम नाम की गूंज, विदेशी मेहमान बोले - अयोध्या धाम आना हमारा परम सौभाग्य 

Video : London में भी राम नाम की गूंज, विदेशी मेहमान बोले - अयोध्या धाम आना हमारा परम सौभाग्य 

अयोध्या, अमृत विचार। कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानो का आना शुरू यहाँ शुरू हो गया है। श्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लंदन से आये श्रद्धालुओं ने कहा कि हमें यहाँ आने का परम सौभाग्य मिला है। लंदन से अयोध्या पहुंची विदेशी महिला भारती देवी आचार्य ने अमृत विचार से कहा, हमें भगवान राम जी का बुलावा आया है। उन्होंने कहा कि राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का अवसर मिला और इसको लेकर मुझे काफी उत्साह है। उन्होंने कहा मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है जो अयोध्या की धरती पर आई हूँ। भक्तों ने बताया कि कल लंदन के 40 मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा और दिये जलाकर सभी दीवाली मनाएंगे।  

बताते चलें कि कल शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपन्न करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में देश विदेश से हजारों लोग शामिल होने के लिए अयोध्या धाम पहुँच रहे हैं। पूरे देश में उल्लास और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या: इधर विराजेगे राम, उधर हर्षित होंगे घनश्याम...