सितारगंज: छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर हमला, 6 नामजद 

सितारगंज: छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर हमला, 6 नामजद 

सितारगंज, अमृत विचार। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर दो वाहनों में सवार युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। आरोपियों पर तमंचा और तलवार तानने का आरोप है। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
पंडरी खेड़ा निवासी अमृतपाल सिंह डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष है।

अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि गुरुवार की शाम वह ऑफिस से पीलीभीत रोड पर जा रहे थे। कृषि उत्पादन मंडी के सामने पहुंचते ही दो वाहन में सवार आरोपियों ने उनके वाहन को घेर लिया। सत्येंद्र सिंह पन्नू ने उसे पर तमंचा तान दिया। पन्नू के साथ आए महीप पन्नू, मनिंदर सिंह, विक्की महार, परमीत बल तलवार निकाल कर उसकी तरफ बढ़े।

आरोप है कि इसी बीच पीछे से आए क्विट वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। पीड़ित ने बताया कि 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर सत्येंद्र पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह की तहरीर पर सत्येंद्र पन्नू, महीप पन्नू, मनिंदर सिंह, विक्की महार, परमीत सिंह बल समेत 6 के खिलाफ तोड़फोड़, बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश