बहराइच: गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक धमाके के साथ हुआ राख, एक किलोमीटर तक उछलकर दगे सिलेंडर, देखें video

चालक ने कूदकर बचाई जान, बहराइच, गोंडा और लखनऊ मार्ग पर थम गया आवागमन

बहराइच: गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक धमाके के साथ हुआ राख, एक किलोमीटर तक उछलकर दगे सिलेंडर, देखें video

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रही ट्रक में शुक्रवार सुबह धमाके के साथ आग लग गई। ट्रक चालक ने भागकर जान बचाई। हादसा इतना भीषण रहा कि एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दगते रहे। सूचना पाकर गोंडा के करनैलगंज और जरवल रोड थाने की पुलिस पहुंची। सभी को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है।

Untitled-2 copy

लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रही ट्रक बहराइच गोंडा की सीमा पर गोंडा जनपद के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार आग के गोले में तब्दील हो गई। सुबह आठ बजे हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सिलेंडर एक एक कर दगते रहे। लगभग एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दूर जा गिरे और दगे।

Untitled-4 copy

ट्रक और सभी गैस सिलेंडर पूरी तरह कबाड़ और राख में तब्दील हो गए। सूचना पाकर जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव पुलिस बल के साथ पहुंचे। जबकि उधर से करनैलगंज कोतवाली की पुलिस पहुंची। दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। लोगों में दहशत का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक मौके से शायद फरार हो गया है।

 वाहनों लगा जाम

गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगने से गोंडा लखनऊ मार्ग पर जाम लग गया है। वाहनों की कतार लगने से पूरी तरह आवागमन बंद हो गया है।

ढाई किलोमीटर पहले रोके गए लोग

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले ही लोग रुके हैं। लेकिन वाहनों को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन नजदीक कोई नहीं जा रहा है।

Untitled-3 copy

 

यह भी पढ़ें: मेरठ: सीडीए अफसर की मौत का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक को दबोचा