रुद्रपुर: चिकित्सक को साइबर ठग ने लगाया चार लाख का चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के एक चिकित्सक को झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। चिकित्सक का आरोप था कि कॉलर ने कॉल कर मनगढ़ंत कहानी बनाकर झांसा दिया और लाखों का चूना लगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआरए आदर्श कॉलोनी निवासी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि 17 अगस्त 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी और कॉलर ने मुनाफा कमाने की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पहले झांसा दिया और बाद में पंतनगर स्थित बैंक खाते में चार लाख रुपये की धनराशि का भुगतान करवाया। इसके बाद आरोपी ने धनराशि को नोएडा के एक खाते में स्थानांतरित किया। जब कॉलर की दोबारा कॉल नहीं आई तो ठगी होने का आभास हुआ।
बैंक में खाता जांचने के बाद पता चला कि ऑनलाइन आर्थिक ठगी की गई है। चिकित्सक द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि साइबर सेल व कोतवाली पुलिस संयुक्त ढंग से मामले की जांच करेगी और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।