अयोध्या: किसानों से मिलने जा रहे सपा नेता तेज नारायण नजरबंद

अयोध्या: किसानों से मिलने जा रहे सपा नेता तेज नारायण नजरबंद

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर किसानों का आंदोलन बढ़ रहा है। भूमि के अधिग्रहण को लेकर धर्मपुर गांव के किसानों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता तेजनारायण पांडे को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। जब वह अपने घर से बाहर जाने के लिए …

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर किसानों का आंदोलन बढ़ रहा है। भूमि के अधिग्रहण को लेकर धर्मपुर गांव के किसानों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता तेजनारायण पांडे को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। जब वह अपने घर से बाहर जाने के लिए निकलने लगे तो पुलिस ने जबरदस्ती धकेल कर उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया।

पूर्व राज्यमंत्री के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। तेजनारायण पांडे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से नफरत कर रही है। श्रीराम एयरपोर्ट के लिए जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उसमें किसानों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है।

धर्मपुर गांव के किसानों को बहुत कम मुआवजा मिल रहा है। जितना मुआवजा जनौरा नंदापुर गांव के किसानों को मिल रहा है वही मुआवजा धर्मपुर गांव के किसानों को भी मिलना चाहिए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए तेजनारायण पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। हाथरस में एक बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के हाथ में कटोरा देने का काम करने जा रही है।