कानपुर: चार मंजिला अपार्टमेंट में शार्ट-सर्किट से लगी भीषण आग, 16 लोग किए गए रेस्क्यू

फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां व 10 थानों का फोर्स मौके पर, देर रात तक चला आग बुझाने का कार्य, बिजली काट रास्ते किए गए बंद

कानपुर: चार मंजिला अपार्टमेंट में शार्ट-सर्किट से लगी भीषण आग, 16 लोग किए गए रेस्क्यू

कानपुर, अमृत विचार। रुपम चौराहा के पास स्थित अपना पैलेस चार मंजिला अपार्टमेंट के बेसमेंट स्थित दुकान में सोमवार रात शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने अपार्टमेंट को अपनी जद में ले लिया। जिससे पूरे अपार्टमेंट में भीषण धुंआ भर गया। बिल्डिंग में रहने वाले 20 परिवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट बंद होने के कारण लोग फंस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां, ज्वांइट पुलिस कमिश्नर समेत 10 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग में फंसे 16 लोगों का रेस्क्यू किया।  

चमनगंज थानाक्षेत्र स्थित रुपम चौराहे पर बिल्डर जावेद व शरीफ का अपना पैलेस नाम से चार मंजिला अपार्टमेंट है। आपर्टमेंट के 20 परिवार रहते है, वहीं बेसमेंट में रेडीमेड कपड़ो की दुकान, चप्पल कारखाना समेत तीन, चार अन्य दुकानें है। सोमवार देर रात बेसमेंट स्थित दुकान में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने बिल्डिंग को अपनी जद में लेना शुरू किया। धुआं फ्लैटों में घुसने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आपर्टमेंट में रहने वाले लोगों ने नीचे देखा तो तेज लपटे देख बिल्डिंग में हड़कंप मच गया।

अफरा-तफरी में लोग बिल्डिंग से नीचे की ओर भागने लगे, लेकिन लिफ्ट बंद होने से लोग बिल्डिंग में फंस गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी। सूचना पर फजलगंज, मीरपुर, कर्नलगंज, पनकी, जाजमऊ, लाटूश रोड स्थित फायर स्टेशनों की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहली मंजिल में फंसे तारिक, इमरान रज्जो समेत 16 लोगों का रेस्क्यू कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। भीषण आग की सूचना पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार समेत 10 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आपर्टमेंट की ओर आने जाने वाले दोनों रास्तों को आधा किलोमीटर पहले से बंद करा दिया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस लाइन से क्यूआटी टीमें मौके पर बुलाई गई। 

बेटे को बचाने के लिए अपार्टमेंट से फेंका

आपर्टमेंट की दूसरी मंजिल पर आदिल पत्नी जिन्नतुन निशां व डेढ़ वर्षीय बेटे आहद व बेटी आयदा के साथ रहते है। आदिल ने बताया कि विकराल लपटे अपार्टमेंट की खिड़कियों तक आ गई थी। लिफ्ट बंद होने से बचाव का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। बेटे आहद को बचाने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। नीचे खड़े लोगों से मदद मांग कर उसे आपर्टमेंट से फेंकना मजबूरी बन गई थी। कलेजे पर पत्थर रख उसे नीचे फेंका, जिस पर लोगों ने उसे सकुशल पकड़ लिया। इसके बाद आई रेस्क्यू टीम ने हम लोगों को नीचे उतारा

आदित्य व सत्येंद्र को सलाम

आपर्टमेंट में रहने वाले 20 परिवारों में करीब 16 फंस गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग में धुआं इतना भीषण भरा हुआ था कि निकलने का रास्ता ही नहीं मिल रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेडकर्मी आए तो राहत महसूस हुई। उन्होने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मी आदित्य पाठक व सत्येंद्र गुर्जर ने जान हथेली पर रख कर बिल्डिंग में मौजूद करीब 16 लोगों को बचाया। बिल्डिंग से बाहर निकले लोगों ने दोनो फायरब्रिगेड कर्मियों को दिल से सलाम बोला।