OMG! जीवनसाथी पाने की इच्छा में 112 साल की बुजुर्ग महिला, रखी ये शर्त

OMG! जीवनसाथी पाने की इच्छा में 112 साल की बुजुर्ग महिला, रखी ये शर्त

नई दिल्ली। एक बुजुर्ग महिला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। 112 साल की इस महिला ने आठवीं बार शादी की इच्छा जताई है। लेकिन उसने एक शर्त भी रखी है कि वो तभी शादी करेंगी, जब कोई सामने से आकर उसे प्रपोज करेगा। दिलचस्प बात यह है कि अगर ये विवाह हुआ, तो इस महिला की आठवीं शादी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, हवा हुसैन नाम की ये बुजुर्ग महिला मलेशिया के केलांटन के तुम्पत शहर की रहने वाली हैं। उनकी सात बार शादी हो चुकी है। अब इस बुजुर्ग महिला ने कथित तौर पर दोबारा शादी की इच्छा जताई है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरे कुछ पूर्व पतियों की मौत हो गई है और कुछ से मेरा तलाक हुआ है क्योंकि हमारी बनती नहीं थी। इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद वह फुर्ती के साथ सभी काम करती हैं। 

हैरानी की बात तो ये है कि हवा हुसैन के सभी पोता-पोती जवान हैं और उनके भी बच्चे हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस बुजुर्ग महिला के 19 पोता-पोती, और 30 परपोता-परपोतियां हैं। वहीं, सबसे छोटे बेटे अली 58 साल के हो चुके हैं। परिवार का कहना है कि वो मानते हैं सीती ने अपना जीवन भरपूर जिया है। चाहे वह दोबारा शादी करें या न करें, लेकिन हमें लगता है कि वह लंबे वक्त तक जीवित रहने के मामले में लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। 

ये भी पढ़ें : नेतन्याहू ने कहा- हमास को कुचलने से इजराइल को कोई नहीं रोक सकता