बिना Network के 5 किलोमीटर तक फ्री में होगी बातचीत, सिर्फ 2 हजार रुपये का ये डिवाइस आएगा बड़े काम

बिना Network के 5 किलोमीटर तक फ्री में होगी बातचीत, सिर्फ 2 हजार रुपये का ये डिवाइस आएगा बड़े काम

अगर आप कहीं पर ट्रिप करने जा रहे हैं तो कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का नेटवर्क चला जाता है और आप किसी से बात नहीं कर पाते है ऐसे में मार्केट में एक ऐसा डिवाइस मौजूद है, जोकि आपको फ्री में बातचीत करवा सकता है।

इस डिवाइस की रेंज किसी प्रोफेशनल रेडियो डिवाइस से कम होती है, उसके बावजूद ये 5 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। आज हम आपको इस डिवाइस के तगड़े ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

जानें कौन सा है ये वॉकी-टॉकी 
असल में Walkie Talkie डिवाइस एक अच्छा वॉकी टॉकी डिवाइस है जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 1800 से 2000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है।

क्या है इसकी खासियत?, कैसे करता है काम
दरअसल, यह डिवाइस 5 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही यह आकार में बेहद हल्का मजबूत होता है जिससे ये लंबे समय तक चलता है। कई अलग-अलग ब्रांड्स इन्हें ऑफर कर रहे हैं और अच्छे वॉकी-टॉकी आप 2 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं। यह डिवाइस पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े।

वहीं जब आप इस डिवाइस को खरीदते है तो इसके साथ आपको एक चार्जर भी मिलता है जिससे आप इसे चार्ज कर सकते है। एडवेंचर के शौकीनों को अपने साथ ये डिवाइस जरूर रखना चाहिए क्योंकि ये आपातकाल स्थिति में बड़े काम आ सकता है. बिना नेटवर्क के भी ये बातचीत करवा सकता है।

ये भी पढ़ें: Rabbit ने लॉन्च किया अपना AI पावर्ड डिवाइस Rabbit R1, जानें फीचर्स और कीमत