मंगोलिया में भारी हिमपात, बर्फ में फंसी कार...दो बच्चों समेत चार की मौत
उलानबटोर। पूर्वी मंगोलिया में भारी हिमपात के कारण कार में फंसने की वजह से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी है। देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान जारी करके बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के सभी चार सदस्य मंगलवार को सुखबतार प्रांत के दरिगंगा सूम से ग्रामीण इलाके स्थित अपने घर वापस जाते समय बर्फ में फंस गये।
उन सभी के शव गुरुवार अपराह्न उनकी कार में पाये गये। देश की मौसम निगरानी एजेंसी के अनुसार, मंगोलिया के लगभग सभी प्रांत इस सर्दी में बहुत ही खराब मौसम की स्थिति का सामना कर रहे हैं। मंगोलियाई क्षेत्र का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा अब तक बर्फ से ढका हुआ है।
मौसम एजेंसी ने बताया कि आने वाले दिनों में देश के बड़े हिस्से में भारी हिमपात होने और बफीर्ला तूफान आने की आशंका है, साथ ही औसत हवा की गति 18 से 24 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम एजेंसी ने जनता, विशेष रूप से खानाबदोश चरवाहों और वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे संभावित आपदाओं के प्रति अतिरिक्त सावधानियां बरतें।
ये भी पढ़ें:- Ramayan In US : रामायण पर अमेरिका में विशेष कार्यक्रम, शामिल हुए भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू