Ramayan In US : रामायण पर अमेरिका में विशेष कार्यक्रम, शामिल हुए भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू
न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कैपिटोल हिल में आज के शासन में रामायण की शिक्षाओं को एकीकृत करने पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समकालीन भूराजनीति में सांस्कृतिक विरासत की महत्ता पर जोर दिया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एक गैर लाभकारी संगठन ‘हिंदूएक्शन’ द्वारा बुधवार को कैपिटोल हिल में ‘रामायण अक्रॉस एशिया एंड बियॉन्ड’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजनयिक और सांसद शामिल हुए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सम्मेलन समकालीन भूराजनीति में सांस्कृतिक विरासत की महत्ता पर जोर देता है। इसका मुख्य संदेश आज के शासन में रामायण की शिक्षाओं को एकीकृत करना है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। संधू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूएस कैपिटोल में कांग्रेस सदस्य मैक्स मिलर, थानेदार और अमेरिका में थाइलैंड के राजदूत तानी संगरत के साथ ‘एशिया में रामायण : हिंद-प्रशांत की साझा सांस्कृतिक विरासत’ कार्यकम में शामिल होकर खुशी हुई।’’
Pleasure to join ‘Ramayana Across Asia: The Shared Cultural Heritage of the Indo-Pacific’ event at US Capitol earlier today along with Congressmen @MaxMillerOH, @ShriThanedar, and Ambassador @SangratTanee.
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) January 11, 2024
Ramayana’s timeless wisdom transcends geographies, across the… pic.twitter.com/6RTt0fnJBs
उन्होंने कहा, ‘‘रामायण का कालातीत ज्ञान हिंद-प्रशांत और उससे आगे की भौगोलिक सीमाओं से परे है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, अफगानिस्तान के हजारा समुदाय के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान से बौद्ध और हिंदू स्मारकों की रक्षा करने के अपने अनुभव साझा किए।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: कंगाल मुल्क की बल्ले-बल्ले, पाकिस्तान को IMF ने दिया इतने करोड़ डॉलर का चेक