बिग बैश लीग मैच के लिए हेलिकॉप्टर से Sydney Cricket Ground में उतरे डेविड वॉर्नर, देखें VIDEO

सिडनी। टेस्ट क्रिकेट से डेविड वॉर्नर के संन्यास का जश्न जारी है और यह आक्रामक बल्लेबाज बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये मैच खेलने हेलिकॉप्टर से एससीजी में उतरे। हंटर वैली में अपने भाई की शादी से वॉर्नर सीधे हेलिकॉप्टर से आयेंगे जिस पर ‘थैंक्स डेव’ लिखा है। डेविड वॉर्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ever seen anything like it? 😆 🚁 @davidwarner31 arrives to the @scg on a helicopter to the Sydney Smash. #BBL13 pic.twitter.com/gS4Rxmz71C
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (BBL) का मैच खेला जाना है। टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (BBL) में खेलने को लेकर बेताब हैं। डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट संन्यास के बाद इस सीजन में थंडर के लिए तीन मैच खेलेंगे।
Dave Warner.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.
Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, वह हमारे लिये खेलने के लिये काफी मेहनत कर रहा है। वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एससीजी पर आखिरी टेस्ट खेला जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे । सिडनी थंडर्स का सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स से होगा । वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ दो साल का करार किया था।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक पर नजरें, अमेरिका के खिलाफ करेगी अभियान का आगाज