कासगंज: लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था जय जवान जय किसान का नारा, पुण्य तिथि पर किया गया याद 

कांग्रेस विधि-विभाग ने गोष्ठी कर चित्र पर चढ़ाए पुष्प 

कासगंज: लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था जय जवान जय किसान का नारा, पुण्य तिथि पर किया गया याद 

कासगंज, अमृत विचार : कांग्रेस विधि विभाग द्वारा जिला चेयरमैन के कार्यालय पर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि मनाई गई। अधिवक्तओं ने लाला बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उनके चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी।

चेयरमैन सत्येन्द्र पाल सिहं बैस ने कहा कि आज देश के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि है जय किसान, जय जवान का नारा देने वाले शास्त्री को ताशकंद में अंतिम सांस ली थी। शास्त्री एक कुशल नैतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरा जीवन व्यतीत करते थे। वे पंडित नेहरू के निधन के बाद करीब ढेड साल तक ही देश के प्रधानमंत्री रहे लेकिन इस छोटे कार्यकाल में उन्होने अपनी काबिलियत को पूरी दुनिया के सामने साबित किया था। 1965 में जब भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में करारी सिकस्त दी।

तब वे ही देश के प्रधानमंत्री थे। उजवेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में उनकी अचानक मृत्यु देश के लिए भारी क्षति थी। जब तक श्रष्टि रहेगी तब तक लाल बहादुर शास्त्री जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। अख्तर अब्बास, मुनाजिर रफी, नवल किशोर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, शशिकान्त पचौरी, यशवीर सिहं यादव, राजीव यादव, सतेन्द्र कुमार, कमल कुमार यादव, मानिक चन्द्र गौतम, ओमप्रकाश सिहं, बॉबी, सत्यवीर सिहं, अयोध्या प्रसाद ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री ने अजमेर शरीफ के लिए की चादर भेंट, मिले मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से

ताजा समाचार