NATO के प्रति प्रतिबद्धता US के साथ उचित व्यवहार पर निर्भर करेगा : Donald Trump
By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं, तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अमेरिका के साथ उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा।
ट्रंप ने बुधवार को आयोवा में एक टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे हमारे साथ उचित व्यवहार करते हैं या नहीं। अमेरिका का फायदा ही उठाया गया है।”
गौरतलब है कि ट्रंप हमेशा नाटो देशों द्वारा गठबंधन में किए जाने वाले रक्षा व्यय की मात्रा को लेकर संशय में रहे हैं, जबकि अमेरिका अधिकांश जिम्मेदारी खुद उठाता है।
ये भी पढ़ें:- गाजा में बंधकों की मौजूदगी के मिले सबूत, इजराइली सेना ने दिखाई सुरंग