हल्द्वानी: प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदक ज्यादा, लक्ष्य हो रहा छोटा
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में आवेदकों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हर साल उद्योग विभाग का लक्ष्य छोटा हो रहा है। 2022-23 में जिला उद्योग विभाग को 143 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला, जो चालू वर्ष में घटकर 104 हो गया।
इधर, पिछले साल करीब 737 लोगों, तो इस साल अब तक 418 लोगों ने योजना में आवेदन किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य पूरा होने के बाद भी ज्यादा से ज्यादा को लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है। उनके मुताबिक, 2022-23 में 672 व इस साल अब तक 369 आवेदन बैंकों को भेजे गए।
पिछले साल 195 लोगों को करीब 14 करोड़ रुपये, जबकि इस बार अब तक 161 लोगों को करीब 13 करोड़ रुपये बैंकों से स्वीकृत हो चुके हैं। पीएमईजीपी में लोगों ने ब्यूटी पार्लर, डीजे, टेंट हाउस, सैलून, बाइक व कार रिपेयरिंग, आटा व मसाला चक्की, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन लिया है।
सब्सिडी के कारण आवेदक ज्यादा
अन्य योजनाओं की तुलना में पीएमईजीपी में सब्सिडी अधिक है, इसलिए लोगों को यह ज्यादा पसंद आ रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में एसी, एसटी, ओबीसी वर्ग को 35 प्रतिशत व सामान्य को 25 प्रतिशत, जबकि शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत सब्सिडी है।
सरकार की सभी योजनाएं जनता के लिए हैं, हमारी कोशिश यही रहती है कि प्रत्येक योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
- सोमनाथ गर्ग, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग