Unnao: फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध को उतारा मौत के घाट, ट्यूबवेल के कमरे से मिला शव.. परिजनों का रंजिश से इंकार...

उन्नाव में फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

Unnao: फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध को उतारा मौत के घाट, ट्यूबवेल के कमरे से मिला शव.. परिजनों का रंजिश से इंकार...

उन्नाव में खेत में खड़ी फसल की रखवाली को गए बटाईदार का शव रक्त रंजित हालत में ट्यूबवेल के लिए बनी कोठरी में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर बीघापुर पुलिस और फिर सीओ ने जांच की।

उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर कोतवाली अंतर्गत सरसों गांव में खेत में खड़ी फसल की रखवाली को गए बटाईदार का शव रक्त रंजित हालत में ट्यूबवेल के लिए बनी कोठरी में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर बीघापुर पुलिस और फिर सीओ ने जांच की। मामला हत्या का होने से फील्ड यूनिट की टीम मौके पर बुलाई गई। स्निफर डाग घटना स्थल से करीब 500 मीटर तक गया इससे हत्यारों के इसी दिशा में भागने का अनुमान लगाया गया। 

वहीं परिजनों ने किसी से रंजिश होने इंकार किया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दिवंगत वृद्ध के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट मिली है। जिससे डंडे से वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के सरसों गांव निवासी गेंदालाल (60) गांव के ही विनोद तिवारी के खेतों को बटाई पर लिए था। खेत में बनी कोठरी में  सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगा है। वहीं पर रात में रुक कर फसल की रखवाली करता था। 

उन्नाव 2

रविवार रात को छोटे भाई रामखेलावन के साथ खाना खाने के बाद खेत पर चला गया। रात में लोहे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह लोगों ने दरवाजा टूटा और अंदर शव पड़ा देख भाई को सूचना दी। वृद्ध के सिर पर डंडों के ताबड़तोड़ कई वार किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर बीघापुर पुलिस सहित सीओ माया राय पहुंची और जांच के लिए फील्ड यूनिट की टीम बुलाई गई। 

खोजी कुत्ता भी घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर शिवपुरी माइनर और दूसरी तरफ शिवपुर माइनर फिर टिकरिया गांव की जाने वाले रास्ते की तरफ जाकर लौट आया। घटना की सूचना पर अकबाबाद स्थित मायके में रह रही दिवंगत की पत्नी राजकुमारी, बेटा संदीप और सास सुखदेई मौके पर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने किसी से किसी से रंजिश न होने की बात कही है। वृद्ध की हत्या को नशेबाजी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 

सीओ बीघापुर माया राय ने बताया की वृद्ध किसान का शव पड़ा मिला है। फील्ड यूनिट बुला कर साक्ष्य संकलन कराया गया है। हर पहलू में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। वहीं बेटे संदीप की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू में सेंटर फॉर एक्सीलेंस व शोध पीठिका की होगी स्थापना, निरंतर सीखने की संस्कृति को मिलेगा प्रोत्साहन..