बहराइच: भाजपा विधायक की सजा पर जिला जज ने लगाई रोक, एसडीएम को धमकाने का लगा था आरोप

विधायक की सजा पर रोक से समर्थकों में दिखा खासा उल्लास, दी एक दूसरे को बधाई

बहराइच: भाजपा विधायक की सजा पर जिला जज ने लगाई रोक, एसडीएम को धमकाने का लगा था आरोप

बहराइच, अमृत विचार। महसी विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को एसडीएम को धमकाने के मामले में 2 वर्ष की सजा सुनाई थी साथ ही ढाई हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया था। इसके लिए विधायक के वकील ने निचली अदालत के आदेश को जनपद न्यायाधीश के कोर्ट पर दायर की। सोमवार को जनपद न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है। 

जिले के महसी विधान सभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह पर दो सितंबर वर्ष 2002 में हरदी थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में बीते गुरुवार को हुई थी। एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अनुपम ने सुनवाई करते हुए विधायक पर दो वर्ष की सजा सुनाई थी। साथ ही विभिन्न मामलों में ढाई हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि अंतरिम जमानत शुक्रवार को ही मंजूर हो गया था।

विधायक के वकील ने निचली अदालत के फैसले को जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के न्यायालय पर अपील दायर कर चुनौती दी। जनपद न्यायाधीश ने सोमवार को मामले की सुनवाई की पक्ष और विपक्ष के वकीलों ने अपनी अपनी बात रखी। दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं का तर्क सुनने के बाद जनपद न्यायाधीश ने निचली अदालत के फैसले को स्थगित कर दिया है। विधायक के सजा पर रोक लगने से उनके समर्थकों में खुशी छा गई सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी जताया। वही विधायक ने शहर के सिद्धनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: शूटर लवलेश, सनी और अरुण के मामले में फिर टली सुनवाई, अब इस तारीख को होगी अगली hearing